यात्री ट्रेन चलाने में बिलासपुर जोन के रवैये से परेशान यात्री

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा- अंतर्यामी हैं रेलवे के अधिकारी यात्री ट्रेन चलाने में बिलासपुर जोन के रवैये से परेशान यात्री

डिजिटल डेस्क,शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन बिलासपुर द्वारा यात्री ट्रेन चलाने में आमजनों की सुविधाओं की अनदेखी और पत्र के मनमाने जवाब का मामला सामने आया है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने शहडोल संभाग के बुढ़ार, अमलाई, जैतहरी, बिरसिंहपुर पाली व चंदिया सहित नगर पालिका व नगर परिषद क्षेत्र में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर लिखे गए पत्र के जवाब पर असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारी शहडोल संभाग के जिन स्टेशनों में कोरोना काल के बाद ट्रेनें नहीं रोक रहे हैं, वहां की टिकट बिक्री का भी अंदाजा लगा ले रहे हैं। 

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि एसईसीआर बिलासपुर रेलवे जोन के अधिकारियों के मनमाने रवैये से यात्रियों को हो रही परेशानी पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। एसईसीआर रेलवे जोन में यात्री सुविधाओं की कटौती के आदेश फौरन लागू होने और सुविधा बहाल करने की व्यवस्था बदलने की मांग यात्रियों ने की है। बताया कि कोरोना के बाद यात्री ट्रेनों में जनरल टिकट की व्यवस्था जबलपुर जोन में लागू हो गई, लेकिन बिलासपुर जोन में लागू करने में तीन माह लग गए। इसी प्रकरण ट्रेनें कैंसिल करना हो तो आदेश फौरन लागू हो जाता है, दूसरी ओर जरुरी स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग पर कई महीने इंतजार और लगातार मांग के बाद भी ध्यान नहीं दिया जाता है।

Created On :   7 Oct 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story