10 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में भेजा गया दाऊद का करीबी ड्रग डीलर पठान

Pathan, Dawoods closest drug dealer sent to ATS custody till 10 February
10 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में भेजा गया दाऊद का करीबी ड्रग डीलर पठान
10 फरवरी तक एटीएस की हिरासत में भेजा गया दाऊद का करीबी ड्रग डीलर पठान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ड्रग्स मामले में भगोड़े माफिया दाऊद इब्राहिम के लिए काम करने वाले परवेज खान उर्फ चिकू पठान को अब आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गिरफ्तार किया है। 40 वर्षीय पठान पुराने डॉन करीम लाला का रिश्तेदार है और उसे पिछले महीने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उसके नई मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित घर से गिरफ्तार किया था जहां से वह नशे का कारोबार चला रहा था। उससे पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर तलाशी के दौरान एनसीबी ने दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नकदी जब्त की थी। जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए थी। इसके अलावा तलाशी के दौरान दो पिस्तौल भी एनसीबी के हाथ लगी थी।             

डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि फिलहाल ठाणे की जेल में बंद पठान को ट्रांसफर वारंट के जरिए हिरासत में लिया गया। जहां से उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के बाद पठान को 10 फरवरी तक एटीएस हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल पिछले साल 30 अक्टूबर को ड्रग्स के मामले में एटीएस ने सोहेल सैयद और जिशान मेमन नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एटीएस को पठान की तलाश थी लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया था। इसी बीच पठान एनसीबी के हत्थे चढ़ गया। एनसीबी ने पिछले महीने पठान के साथी और दाऊद गिरोह के लिए ड्रग सप्लाई का काम करने वाले आरिफ भुजवाला को भी रायगढ जिले से गिरफ्तार किया था। 

Created On :   2 Feb 2021 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story