- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोविड केयर सेंटर की सलाखें तोड़कर...
कोविड केयर सेंटर की सलाखें तोड़कर भाग निकला मरीज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांचपावली कोविड केयर सेंटर में त्रस्त होकर एक मरीज बरामदे के गेट की सलाख तोड़कर भाग निकला। घटना सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच हुई, जबकि सेंटर की इंचार्ज ने घटना से इनकार किया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भागते हुए मरीज से बात करने पर वह साबुन खरीदने का बहाना बनाया। रोकने पर भाग खड़ा हुआ। कोविड केयर सेंटर में मरीजों को जिन कमरों में रखा है, उसके बरामदे के गेट पर ताला लगा है। मरीजों को पर्याप्त सुविधा नहीं मिलने से परेशान होकर मरीज के भागने की बात सामने आई है।
साबुन खरीदने का बहाना
मरीज को सलाखें तोड़कर बाहर निकलता देख चाय की दुकान पर बैठे लोगों ने तुरंत वहां पहुंच कर बाहर निकलने का कारण पूछा, तो साबुन खरीदने की बात कह कर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने सबूत के तौर पर फोटो खींच ली।
पांचपावली कोविड केयर सेंटर में 167 मरीज हैं। जेल के 7-8 कैदी भी हैं। उन पर निगरानी रखने के लिए पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
विवादों से रहा नाता
पांचपावली कोविड सेंटर का विवादों से नाता रहा है। कोरोना के पीक पीरियड में गुणवत्ताहीन भोजन देने पर मरीजों ने हंगामा किया था। उस दौरान भी एक मरीज भाग गया था, जिसकी पुनरावृत्ति शनिवार को हुई। शाम तक प्रशासन बेखबर रहा।
जबरदस्ती नहीं रखा जाता है
पांचपावली कोविड केयर सेंटर इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी सिंह के मुताबिक शनिवार को ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। यदि कोई मरीज कोविड केयर सेंटर में नहीं रहना चाहता है, तो उसे होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी जाती है। यहां जबरदस्ती नहीं रखा जाता है, इसलिए भाग जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
Created On :   4 April 2021 3:53 PM IST