जिला चिकित्सालय के तीनों फ्रीजर खराब गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज

Patients forced to drink hot water in all three freezers of the district hospital
जिला चिकित्सालय के तीनों फ्रीजर खराब गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज
पन्ना जिला चिकित्सालय के तीनों फ्रीजर खराब गर्म पानी पीने को मजबूर मरीज

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में मरीजों की समुचित उपचार व्यवस्था एवं सुविधाओं के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ एनएमडीसी द्वारा भी संसाधन और बजट उपलब्ध करवाया जाता है पर अस्पताल प्रबंधन की लचर कार्यप्रणाली के चलते मरीजों को सुविधाओं और व्यवस्थाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में भीषण गर्मी के दौरान जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती मरीज और उनके परिजन दोहरी समस्याओं में देखे जा रहे हैं। अधिकांश वार्डो में कूलर नहीं होने से यहां मरीज और उनके परिजन केवल पुराने पंखों के भरोसे गर्मी और उमस से बेहाल बताए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को ठंडा पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। कहने को तो यहां तीन-तीन फ्रीजर लगे हुए हैं पर किसी में भी ठंडा पानी नहीं आ रहा है। क्योंकि तीनों फ्रीजर खराब बताए जा रहे हैं जिनसे चाय की तरह गर्म पानी निकलने की बात मरीजों द्वारा बताई जा रही है। एक ओर सिविल सर्जन डॉक्टर एल.के. तिवारी तीन तकनीकी कर्मचारियों की टीम के माध्यम से एसी, कूलर, पंखा और फ्रीजर आदि का मेंटेनेंस करवाते हुए मरीजों को ठंडी हवा और ठंडा पानी एवं स्वच्छ परिसर उपलब्ध करवाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मरीजों ने सिविल सर्जन के दावों की पोल खोल दी है। 
 

Created On :   24 May 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story