जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से आधा घण्टे परेशान हुए मरीज, तड़पे नवजात

Patients upset for half an hour due to power failure in district hospital, newborns suffering
जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से आधा घण्टे परेशान हुए मरीज, तड़पे नवजात
हद दर्जे की लापरवाही , चालू नहीं किया जनरेटर जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से आधा घण्टे परेशान हुए मरीज, तड़पे नवजात

डिजिटल डेस्क  सिवनी । जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार की सुबह बिजली गुल हो गई। आधे घण्टे के दौरान वार्ड में मरीज परेशान हो गए तो वहीं नवजात शिशु गर्मी के कारण तड़प उठे। चीख मचने लगी। काफी मशक्कत के बाद पॉवर जनरेटर शुरू किए गए। हैरानी की बात यह है कि जिस एसएनसीयू वार्ड के लिए जनरेटर  सेपरेट लगाया गया है उसकी बैटरी डिस्चार्ज पड़ी थी। आनन फानन में दूसरी बैटरी लगाकर जनरेटर शुरू किया गया। यहां पर अतिरिक्त कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है। 
ओपीडी पर्ची बनना हुई बंद
बिजली गुल के दौरान ओपीडी में पर्ची बनना बंद हो गई थी। लोगों की भीड़ लग गई।

Created On :   17 Aug 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story