- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से...
जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से आधा घण्टे परेशान हुए मरीज, तड़पे नवजात
By - Bhaskar Hindi |17 Aug 2021 8:55 AM IST
हद दर्जे की लापरवाही , चालू नहीं किया जनरेटर जिला अस्पताल में बिजली गुल होने से आधा घण्टे परेशान हुए मरीज, तड़पे नवजात
डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार की सुबह बिजली गुल हो गई। आधे घण्टे के दौरान वार्ड में मरीज परेशान हो गए तो वहीं नवजात शिशु गर्मी के कारण तड़प उठे। चीख मचने लगी। काफी मशक्कत के बाद पॉवर जनरेटर शुरू किए गए। हैरानी की बात यह है कि जिस एसएनसीयू वार्ड के लिए जनरेटर सेपरेट लगाया गया है उसकी बैटरी डिस्चार्ज पड़ी थी। आनन फानन में दूसरी बैटरी लगाकर जनरेटर शुरू किया गया। यहां पर अतिरिक्त कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है।
ओपीडी पर्ची बनना हुई बंद
बिजली गुल के दौरान ओपीडी में पर्ची बनना बंद हो गई थी। लोगों की भीड़ लग गई।
Created On :   17 Aug 2021 2:25 PM IST
Tags
Next Story