ईडी के नाम पर मतदाताओं को धमका रहे पाटील, बयान पर भड़के

Patil is threatening voters in the name of ED, Satej furious over the statement
ईडी के नाम पर मतदाताओं को धमका रहे पाटील, बयान पर भड़के
आघाडी के नेता सतेज पाटील का आरोप ईडी के नाम पर मतदाताओं को धमका रहे पाटील, बयान पर भड़के

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेटीएम से पैसे लेने पर मतदाताओं की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराने की बात कहने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के बयान को लेकर महाविकास आघाड़ी आक्रामक हो गई है। पाटील ने रविवार को दावा किया था कि कोल्हापुर उत्तर सीट का उपचुनाव जीतने के लिए सत्ताधारियों की ओर से मतदाताओं को पेटीएम से पैसे दिए जा सकते हैं। इसके जवाब में सोमवार को प्रदेश के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटील ने कहा कि चंद्रकांत मतदाताओं को अब सीधे ईडी की धमकी दी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। वे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जैसे जिम्मेदार पद पर होते हुए मतदाताओं को धमकी कैसे दे सकते हैं? उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सतेज ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी नहीं है क्या? जनता को इस बारे में विचार करना चाहिए। 

तथ्यहीन हैं पाटील के आरोपः महेश तपासे

जबकि प्रदेश राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा कि पाटील के आरोप तथ्यहीन हैं। वे सीधे मतदाताओं को ईडी की धमकी दे रहे हैं। मतदाताओं को उपचुनाव में भाजपा को उसकी जगह दिखानी चाहिए। तपासे ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा को महाविकास आघाड़ी की जीत नजर आ रही है। इस कारण भाजपा जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। 

महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता नहीं मिलने से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को यहां कहा कि हताशा में वे केंद्रीय जांच तंत्र को गाली देकर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं.

चंद्रकांत पाटिल ने रविवार को कोल्हापुर उपचुनाव में पेटीएम के जरिए उनके बैंक खाते में पैसे जमा कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा कि किसी के खाते से मतदाता के खाते में काला धन भेजना गलत है और वह ईडी के पास शिकायत दर्ज कराएंगे। पटोले ने आज पाटिल के बयान की खबर ली।

बार-बार यह सामने आया है कि भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय तंत्र का इस्तेमाल कर रही है। ईडी जैसा जांच तंत्र ऐसे काम कर रहा है जैसे बीजेपी की ही शाखा हो. भाजपा ने अब कोल्हापुर में मतदाताओं को धमकाया है, जिनका राजनीतिक नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। नाना पटोले ने ईडी में शरण लेने के लिए भाजपा की आलोचना की क्योंकि वह कोल्हापुर उपचुनाव हार रही थी।

मानसिक संतुलन खो बैठे हैं चंद्रकांत पाटीलः पटोले

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटील के बयान की निंदा करते हुए कहा कि पाटील का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार सिकुड रहा है।  जनता ने स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को पटखनी दी है और अब भाजपा को कोल्हापुर उपचुनाव में अपनी हार दिखाई दे रही है। इस लिए चंद्रकांत पाटिल हताशा में ऐसे बयान दे रहे हैं। 

 

Created On :   4 April 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story