पाटील बोले - ढाई साल से चल रही थी ठाकरे सरकार गिराने की योजना

Patil said - Plan to topple the Thackeray government was going on for two and a half years
पाटील बोले - ढाई साल से चल रही थी ठाकरे सरकार गिराने की योजना
खुलासा पाटील बोले - ढाई साल से चल रही थी ठाकरे सरकार गिराने की योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना में हुई बगावत से भाजपा खुद को अलग करती रही है पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अब कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटील ने स्विकार किया है कि उद्धव ठाकरे सरकार गिराने के लिए दो ढाई सालों से योजना बनाई जा रही थी। पाटील ने कहा कि मैं कोई मुर्ख नहीं जो दो ढाई सालों से कह बात कर रहा था। पुणे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाटील ने कहा कि 40 लोगों (विधायकों) को बाहर निकालना आसान काम नहीं था। इसमें समय लगने वाला था। साथ ही इसके लिए मौके की तलाश भी महत्वपूर्ण थी। आखिरकार यह मौका साधा गया और अपनी सरकार बन गई।  

इसलिए शिंदे कर सके यह साहस

मंत्री पाटील के इस बयान पर विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में 105 विधायक चुनकर आने के बावजूद भाजपा सरकार नहीं बना पाई। हालांकि वे विभिन्न तरीकों से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे थे। महाविकास आघाड़ी सरकार को गिराने के लिए बड़ी शक्ति काम कर रही थी। इस शक्ति के पीछे रहने की वजह से एकनाथ शिंदे इतना बड़ा साहस कर सके। शरद पवार के मुंबई स्थित घर सिल्वर ओक पर हमला करने वाले एसटी कर्मचारियों का सरकार ने निलंबन वापस ले लिया है। इस सवाल पर अजित पवार ने कहा कि शिंदे-फडणवीस सरकार से और क्या उम्मीद की जा सकती है।
      

Created On :   9 Oct 2022 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story