ईडी और सीबीआई के जरिए सरकार गिराने का प्रयास जारी रखें पाटील

Patil should Keep trying to topple the government through ED and CBI - Raut
ईडी और सीबीआई के जरिए सरकार गिराने का प्रयास जारी रखें पाटील
संजय राऊत ने कहा ईडी और सीबीआई के जरिए सरकार गिराने का प्रयास जारी रखें पाटील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के 10 मार्च के बाद महाविकास आघाड़ी को सत्ता छोड़ने की नौबत आने वाले बयान पर सत्ताधारी तीनों दलों ने कटाक्ष किया है। रविवार को शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुझे पाटील के प्रति पूरी सहानभूति है। भाजपा के तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार नहीं गिर रही है लेकिन पाटील को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) और आयकर (आईटी) के जरिए सरकार गिराने की कोशिश जारी रखनी चाहिए। क्योंकि इसके अलावा भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा है। जबकि प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने पूछा कि पाटील ने कब से भविष्यवाणी का काम शुरू किया है? वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि भाजपा हर दिन सरकार गिराने की सपना देख रही है। लेकिन दो सालों में सरकार नहीं गिर पाई। इससे भाजपा के नेताओं के मन में नाराशा छा गई है। इसलिए बार-बार पाटील सरकार गिरने की नई तारीख का ऐलान करते हैं लेकिन महाविकास आघाडी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। इससे पहले शनिवार को पाटील ने कहा था कि उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद महाविकास आघाड़ी को सरकार छोड़ने की नौबत आ आएगी। क्योंकि महाविकास आघाड़ी में झगड़ा चल रहा है। अभी तक दो मंत्रियों का इस्तीफा भी हो चुका है। 


 

 

Created On :   14 Feb 2022 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story