- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महामार्गों पर हादसा रोकने के लिए...
महामार्गों पर हादसा रोकने के लिए तैयार करें एक्शन प्लान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री सतेज पाटील ने राष्ट्रीय महामार्गों पर हादसों का प्रमाण कम करने के लिए सप्ताह भर में एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को पाटील ने राष्ट्रीय महामार्गों पर हादसों को रोकने के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। पाटील ने कहा कि राज्य के सभी महामार्ग और राज्य मार्गों को परिवहन के लिए सुरक्षित बनाने की कोशिश है। आगामी समय में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित आधारभूत सुविधा मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुणे-सातारा और सातारा- कागल महामार्ग पर साल 20219-20 के दौरान वर्ष भर में विभिन्न कारणों से लगभग 125 नागरिकों की मौत हुई है।
इस महामार्ग को शून्य मृत्यु कॉरिडोर बनाने का प्रयास है। बैठक में सेव लाइफ संस्था की ओर से एनएच-48 महामार्ग पर हादसों को रोकने के लिए तैयार की गई रिपोर्ट पर चर्चा हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि वाहनों की तेज गति, सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने, अचानक लेन बदलने, इंडिकेटर्स और हेडलाईट व्यवस्थित न होने के कारण हादसे होते हैं। संस्था ने इंजीनियरिंग और आवश्यक प्रशिक्षण के लिए सिफारिश की है। इस पर पाटील ने सभी सिफारिशों को लागू करने के लिए एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एक रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि सड़क हादसे नैसर्गिक कारणों से होते हैं पर 90 प्रतिशत हादसे मानवी चूक के चलते होते हैं।
Created On :   9 Sept 2021 8:42 PM IST