- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रश्मि शुक्ला के खिलाफ 500 करोड़ का...
रश्मि शुक्ला के खिलाफ 500 करोड़ का मानहानि मुकदमा करेंगे पटोले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले अवैध फोन टैपिंग मामले में पुणे की तत्कालीन पुलिस आयुक्त रश्मि शुक्ला और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ 500 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। रविवार को तिलक भवन में पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस पुलिस आयुक्त पद पर रहते हुए रश्मि ने मेरी अवैध रूप से फोन टैपिंग की थी। इस मामले में रश्मि के खिलाफ पुणे पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फोन टैपिंग के चलते मेरी व्यक्तिगत रूप से बदनामी हुई है। इसलिए मैंने रश्मि और संबंधित लोगों के खिलाफ 500 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर करने का फैसला लिया है। पटोले ने कहा कि फोन टैपिंग मामले में यदि तत्कालीन मुख्यमंत्री तथा गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस की कोई भूमिका होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि पटोले को फडणवीस के बारे में जबान संभालकर बोलना चाहिए। यदि पटोले के पास सबूत है तो उसको पेश करें नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
कांग्रेस के विरोध के बाद साफा से हटाया राजमुद्रा
पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुणे दौरे के दौरान उन्हें पहनाए जाने वाले साफे में पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की राजमुद्रा लगाई गई थी। जिस पर पुणे कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी। जिसके बाद साफे में से राजमुद्रा को हटा लिया गया। पटोले ने कहा कि भाजपा को कोशिश मोदी को महापुरुषों से बड़ा बताने की थी। लेकिन भाजपा को याद रखना चाहिए कि मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज और महात्मा फुले जैसे महापुरुषों से बड़े नहीं हैं।
Created On :   7 March 2022 5:52 PM IST