- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Patwari caught red handed seeking 15 thousand bribe at mandla
दैनिक भास्कर हिंदी: पन्द्रह हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मंडला। करीब ढाई एकड़ जमीन की बही बनाने के लिए पांच माह से किसान को परेशान कर रहे पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी को उसके वार्ड नंबर तीन स्थित निवास में दबिश देकर 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने पकड़ा है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हलचल मच गई।
पिछले पांच माह से भटका रहा था पटवारी
बताया गया है कि नैनपुर राजस्व मंडल गांव निवारी निवासी आवेदक धनेश्वर पाठकर एक जमीन की बही बनना था, इसके लिए पटवारी रामफल पटेल हल्का नंबर 16 किसान को पिछले पांच माह से भटका रहा था। बही बनाने और राजपत्रित अधिकारी मुहर लगाने की कार्रवाई के लिए उसने किसान से 15 हजार रूपए मांगे। परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त पुलिस को मय प्रमाण शिकायत की। पटवारी को ट्रेस करने के लिए योजना बनाई गई, शाम के समय पटवारी ने किसान को रूपए लेकर वार्ड नबंर चार के निवास स्थान में बुलाया। यहां जैसे ही किसान ने पन्द्रह हजार रूपए पटवारी को दिए। लोकायुक्त पुलिस दबिश देकर रूपए रंगेहाथ पकड़ लिए। कुछ देर के लिए पटवारी को समझ ही नहीं आया कि रिश्वत लेते पकड़ा गया है। टीम में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा ,निरीक्षक भास्कर किंडो,आरक्षक शरद पांडे,दिनेश दुबे,अमित गावडे,चालक सुरेंद्र सिंह,उक्त कार्रवाई,अनिल विश्वकर्मा एवं टीम शमिल रही।
घुवारा में भी पकड़ा गया पटवारी
इसी तरह घुवारा में भी एक पटवारी को ट्रेप किया गया है । इस माकले में नामांतरण के लिए दो हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।अनुभाग बड़ामलहरा में एक सप्ताह में लोकायुक्त की यह दूसरी बड़ी कार्यवाही है ।
रंगेहाँथ पकड़ा गया पटवारी नोने लाल बुनकर सदर परिक्षेत्र का पटवारी है ।ट्रेप की कार्रवाई उसके निजी आफिस में की गई । कार्रवाई से विभाग में हलचल मच गई।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अनशन कर आदिवासी वृद्धा ने प्राण त्यागे,पटवारी व शिक्षक ने हड़पी जमीन
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेते पकड़े जाते ही पटवारी ने छत से की कूदने की कोशिश
दैनिक भास्कर हिंदी: पटवारी की जादूगरी: यूकेलिप्टस को बना दिया गेहूं! नहीं हो पा रही गेहूं खरीदी, किसान परेशान
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: रिश्वत लेने वाले दो पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार