राकांपा कार्यकर्ता के साथ भागी थी पत्नी इसलिए पवार को दी धमकी

Pawar was threatened because his wife had eloped with an NCP worker
राकांपा कार्यकर्ता के साथ भागी थी पत्नी इसलिए पवार को दी धमकी
पूछताछ में खुलासा राकांपा कार्यकर्ता के साथ भागी थी पत्नी इसलिए पवार को दी धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार को जान से मारने की धमकी देने वाला 45 वर्षीय नारायण सोनी इस बात से नाराज था क्योंकि उसकी पत्नी एक राकांपा कार्यकर्ता के साथ भाग गई थी और पवार की ओर से उसे मामले में कोई मदद नहीं मिली थी। बिहार से गिरफ्तार किए गए सोनी को बुधवार को गिरगांव कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के दौरान बताया कि आरोपी 10 सालों तक पुणे में पत्नी के साथ रहा था। लेकिन उसकी पत्नी उससे अलग हो गई और उसने किसी और व्यक्ति से शादी कर ली। सोनी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की लेकिन उसके मन मुताबिक कार्रवाई नहीं हुई। जिस व्यक्ति से साथ उसकी पत्नी ने शादी की थी वह राकांपा से जुड़ा हुआ था इसलिए सोनी चाहता था कि शरद पवार उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। इसके चलते सोनी शरद पवार से बेहद नाराज हो गया। सोनी ने बिहार जाने के बाद पवार के मुंबई स्थित आवास के लैंड लाइन पर फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। पिछले चार महीनों से आरोपी रोजाना 20 से 25 फोन करता था और गालीगलौज करते हुए देसी कट्टे, बम से हमले की धमकी देता था। आरोपी ने हद पार करते हुए दीपावली के दिन धमकाने के लिए 100 फोन किए थे। लगातार फोन आने से सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहा था इसलिए मामले में पवार के कार्यालय की ओर से शिकायत पर मुंबई की गामदेवी पुलिस स्टेशन में अश्लील हरकत और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सोनी बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है। उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगलवार को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक लॉज से गिरफ्तार किया गया। बुधवार को मुंबई में लाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। 
 

Created On :   15 Dec 2022 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story