पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, पवार ने कहा- कोरोना से लड़ाई में सरकार एकजुट

Pawar will complete his five-year term, government united in fight against Corona
पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, पवार ने कहा- कोरोना से लड़ाई में सरकार एकजुट
पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, पवार ने कहा- कोरोना से लड़ाई में सरकार एकजुट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने फिर दोहराया है कि महाराष्ट्र की आघाडी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ रही है, कांग्रेस और राकांपा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व का पूर्ण समर्थन करती हैं। पवार ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि पिछले साल नवम्बर में बनी शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन सरकार यकीनन पांच साल पूरे करेगी। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर राज्य में तीनों दल एक साथ विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो वे एक बार फिर सरकार भी बनाएंगे। राकांपा सुप्रीमो ने महाविकास अघाडी (एमवीए) को नियंत्रित करने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन सरकार में उनकी पार्टी के पास दूसरे नंबर पर सबसे अधिक सीटें हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि मुंबई सहित राज्य के कई हिस्सों में कोरोना की स्थिति गंभीर थी, लेकिन अब इसमें काफी सुधार आया है। पवार ने कहा कि सत्ताधारी दिनों दलों में कोई मतभेद नहीं है। सभी दल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। कांग्रेस और राकांपा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व का पूरा समर्थन कर रहे हैं और जो भी काम किया जाए उसमें आपसी समझ होती है।

एमवीए शासन को नियंत्रित करने के आरोपों को खारिज करते हुए पवार ने कहा कि सरकार पूरी तरह ठाकरे और उनकी टीम द्वारा चलाई जा रही है। राकांपा प्रमुख ने कहा कि तीनों दल एक इकाई की तरह काम कर रहे हैं और वह निर्णय लेने की प्रकिया का हिस्सा नहीं होते।  उन्होंने कहा कि लेकिन मैं अन्य गतिविधियों में जरूर हिस्सा लेता हूं, जैसे तूफान की तरह कोई संकट आने पर मैं मौके पर पहुंचकर लोगों को दिलासा देता हूं। मुम्बई, पुणे और ठाणे में कोविड-19 की स्थिति पर उन्होंने कहा कि वह उन इलाकों को पूरी तरह खोलने के समर्थन में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन उद्धव ठाकरे और उनकी टीम को राज्य के अन्य हिस्सों को धीरे-धीरे खोलने की सलाह जरूर दूंगा, जैसा कि वह कर भी रहे हैं।

 

Created On :   26 Jun 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story