पवार का सियासी स्टाइल - गडकरी की तारीफ कर फडणवीस को लिया आड़े हाथ और साधा नाना पर निशाना

Pawars political style - took question to Fadnavis and praising Gadkari then targeted to Nana
पवार का सियासी स्टाइल - गडकरी की तारीफ कर फडणवीस को लिया आड़े हाथ और साधा नाना पर निशाना
पॉवर प्ले पवार का सियासी स्टाइल - गडकरी की तारीफ कर फडणवीस को लिया आड़े हाथ और साधा नाना पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विदर्भ की समस्याओं को लेकर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जमकर आड़े हाथ लिया। फडणवीस का नाम लिए बिना पवार ने कहा- राज्य में विकास के लिए मुख्यमंत्री के पास सर्वाधिकार होता है। जो भी सीएम बनता है राज्य के साथ अपने क्षेत्र का विकास करता है। 5 साल का मौका मिला, पर विदर्भ के हालात को यहां के नेता नहीं सुधार पाए। हालांकि पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की खुलकर वाहवाही की। उन्होंने कहा- विदर्भ में गडकरी ही समस्याएं दूर करते दिखते हैं। विकास के लिए समर्थन देते हैं। गडकरी के समान सभी साथी काम करते तो यहां की समस्याएं पहले ही दूर हो जातीं। 

अर्थव्यवस्था में कृषि, उद्योग महत्वपूर्ण : बुधवार को नाग विदर्भ चेंबर आफ कामर्स की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में पवार बोल रहे थे। आरंभ में विविध व्यापार, उद्योजक प्रतिनिधियों ने पवार को नागपुर व विदर्भ की विकास मामले में समस्याओं से अवगत कराया। विविध व्यावसायिक करों के बोझ के अलावा औद्योगिक क्षेत्र के संकट की जानकारियां दी गई। पवार ने कहा-देश की अर्थव्यवस्था मजबूत रखने में कृषि, उद्योग व व्यापार का सबसे अधिक महत्व है। इन मामलों में महाराष्ट्र आगे रहा है। राज्य विकास के मामले में यह बात भी स्वीकार करना होगा कि यहां प्रादेशिक असंतुलन है। जब तक इसे दूर नहीं किया जाता, तब तक राज्य के सभी जिलों का विकास नहीं हो पाएगा। बकौल पवार-मुझे लगता है कि विकास का सारा अधिकार मुख्यमंत्री के पास रहता है। यशवंतराव चव्हाण से लेकर सुधाकर नाईक, विलासराव देशमुख, सुशील शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण का नाम लेकर पवार ने कहा कि जिसको राज्य चलाने की जिम्मेदारी मिलती है, उसके क्षेत्र काे भी लाभ मिलता है। मैं 4 बार मुख्यमंत्री रहा। 55 साल तक लगातार चुनाव जीतता रहा। 

देशमुख पर अन्याय

उधर, पत्रकार वार्ता में पवार ने कहा कि अनिल देशमुख पर अन्याय हो रहा है। न्याय प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। लेकिन यह सब ठीक नहीं लगता है कि किसी को केवल आरोपों के आधार पर जेल भेज दिया जाए। वह भी उस स्थिति में जब आरोप लगाने वाला सामने नहीं आ रहा हो। पवार बोले-पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह ने देशमुख को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जब चिट्ठी लिखी थी, तब वह विषय उनके पास भी आया था। मैंने चिट्ठी पढ़कर परमबीर से पूछा था कि देशमुख अगर वसूली करने को कह रहे हैं तो क्या उनके लिए वसूली की गई। जवाब में परमबीर ने कहा था कि कलेक्शन नहीं किया गया। 

पटोले पर पलटवार

भाजपा के टिकट पाने वाले की मानसिकता समझी जा सकती है : राकांपा की दुकान बंद होने संबंधी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के वक्तव्य पर पवार ने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा के टिकट पाते रहे, उसकी पृष्ठभूमि व मानसिकता को समझा जा सकता है। हम भले ही कांग्रेस से अलग हैं, लेकिन हम विचारों से कांग्रेस के नजदीक हैं। हमारी विचारधारा गांधी-नेहरू की है। 

 

Created On :   18 Nov 2021 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story