ठेकेदारों का भुगतान अटका नया काम लेने से कतरा रहे

Payment of contractors is stuck, shying away from taking new work
ठेकेदारों का भुगतान अटका नया काम लेने से कतरा रहे
 नागपुर ठेकेदारों का भुगतान अटका नया काम लेने से कतरा रहे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मरम्मत का काम करने वाले ठेकेदाराें का महावितरण पर करीब 25 करोड़ बकाया है। समय पर भुगतान नहीं हाेने से नाराज ठेकेदार नया काम लेने से कतरा रहे हैं। शहर में 40 से ज्यादा ऐसे ठेकेदार हैं, जो महावितरण का दुरुस्ती व इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित काम करते हैं। दो-तीन महीने में बिल का भुगतान हाेने की उम्मीद में ठेकेदार काम करते रहते हैं। 6-7 महीने से भुगतान नहीं होने से इन ठेकेदारों ने तीन महीने पहले महावितरण के मुख्य अभियंता से मिलकर अपनी दिक्कतें बताई थी। मुंबई मुख्यालय तक बात पहुंची, तो कुछ भुगतान ठेकेदारों को किया गया था। अभी भी महावितरण पर 4 महीने का बकाया बिल है। दीपावली पर्व पर ठेकेदारों को भी कई लोगों के पेमेंट करने हैं, लेकिन बिल नहीं मिलने से पशोपेश में हैं। नियमित रूप से की जाने वाली दुरुस्ती के लिए भी ठेकेदार कम रुचि ले रहे हैं। 

मुख्यालय भेजे गए बिल 

ठेकेदारों के बिल महावितरण मुख्यालय मुंबई भेजे गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों से बिल का भुगतान जल्द से जल्द करने की गुजारिश की है। महावितरण आर्थिक तंगी में होने से भुगतान में परेशानी होने की बात सामने आई है।

डर से चुप हैं ठेकेदार 

ठेकेदारों का कहना है कि आवाज उठाने पर अधिकारियों के निशाने पर आने का खतरा है। इसी कारण खुलकर बोलने से बच रहे हैं। मुख्यालय से काम तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा। महावितरण के खिलाफ बोलने या विरोध करने से आगे काम से हाथ धोना पड़ सकता है। 

यहां कोई पेंडेंसी नहीं है 

महावितरण के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बिल का भुगतान मुख्यालय से होता है। बिल संबंधी प्रस्ताव यहां से मुख्यालय जाता है। इस बारे में मुख्यालय को सूचित किया गया है। ठेकेदारों के बिल लंबित हैं, लेकिन यहां कोई पेंडेंसी नहीं है। मुख्यालय से बिल जारी होते ही भुगतान कर दिया जाएगा। 

Created On :   31 Oct 2021 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story