भारत में पेरोल रिर्पोटिंग – एक औपचारिक रोजगार परिदृश्य
By - Bhaskar Hindi |27 July 2020 1:02 PM IST
भारत में पेरोल रिर्पोटिंग – एक औपचारिक रोजगार परिदृश्य
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत में पेरोल रिर्पोटिंग – एक औपचारिक रोजगार परिदृश्य Posted On: 24 JUL 2020 12:10PM by PIB Delhi सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने कुछ विशेष आयामों में प्रगति का आकलन करने के लिए चयनित सरकारी एजेन्सियों के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्ड पर आधारित सितंबर, 2017 से मई, 2020 की अवधि को कवर करते हुए देश के रोजगार प्रत्याशा पर एक प्रेस नोट जारी किया है। भारत में पेरोल रिपोर्टिंग पर पीडीएफ देखने के लिएयहां क्लिक करें।
Created On :   27 July 2020 4:45 PM IST
Next Story