थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न

Peace committee meeting concluded in Thana Raipura
थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न
 पन्ना थाना रैपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस थाना परिसर रैपुरा मे नायब तहसीलदार रबि शंकर मिश्रा की उपरिथत मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपरिथत सदस्यों से होली त्यौहार कै संबंध मे बात हुई सभी ने कहा रैपुरा क्षेत्र मे  होली का त्यौहार शांति रुप से हम सब मनाते है यह बात रैपुरा उमेश सोनी द्रारा कही गई। रैपुरा सरपंच बिजय मोदी ने कहा कि जिन जगहों पर होलिका दहन होना है वहां पानी एबं प्रकाश का इंतजाम पंचायत रैपुरा करेगी। थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा ने होली के त्यौहार को सादगी से क्षेत्रवासियों से मनाने की अपील की। इस दौरान डॉ. एम.एल. चौधरी, नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सुरेश सोनी, कैलाश सेन, आशीष परिहार, प्रदीप चौरसिया एबं रक्षा समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Created On :   14 March 2022 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story