- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति...
आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, अमागनंज । थाना परिसर अमानगंज में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अनुविभागीय अधिकारी गुनौर भारती मिश्रा की मौजूदगी में बैठक आरंभ हुई। ०2 अप्रैल से प्रारंभ हो रही चैत्र नवरात्रि सहित विभिन्न त्यौहारों की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक में चर्चा की गई। पुलिस थाना अमानगंज की ओर से उप निरीक्षक श्याम सिंह परिहार ने बैठक का विषय रखते हुए गणमान्य नागरिकों से पिछले वर्षों में त्योहारों में आई हुई समस्याओं की जानकारी एवं उनके समाधान के लिए सुझाव आमंत्रित किए। जिसमें गणमान्य नागरिकों ने सडक़ों एवं धार्मिक स्थानों की साफ.-सफाई, विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने एवं धार्मिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने की बातें रखी तो वही एसडीएम भारती मिश्रा ने सभी से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की और कहा कि यदि किसी को कोई समस्या उत्पन्न होते दिखती है तो वह मुझसे या प्रशासन से संपर्क कर सकता है और उन्माद ना फैले ऐसा वातावरण बनाए रखने की बात कही।
Created On :   31 March 2022 12:23 PM IST