आगामी त्योहारों के मद्देनजर कारंजा में शांति समिति की बैठक

Peace committee meeting in Karanja in view of upcoming festivals
आगामी त्योहारों के मद्देनजर कारंजा में शांति समिति की बैठक
कारंजा (लाड़) आगामी त्योहारों के मद्देनजर कारंजा में शांति समिति की बैठक

डिजिटल डेस्क,  कारंजा (लाड़). आगामी त्योहारों के मद्देनजर कारंजा शहर पुलिस स्टेशन में शनिवार 25 मार्च को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी रमज़ान ईद, श्रीराम नवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, डा. बाबासाहब आंबेडकर जयंती आदि त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाने को लेकर चर्चा की गई । पुलिस निरीक्षक आधारसिंह सोनोने की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में सहायक पुलिस निरीक्षक वाघमोड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक पवार, कारंजा नप के स्वास्थ निरीक्षक वानखडे, राजस्व विभाग कारंजा के प्रतिनिधि मंच पर उपस्थित थे । बैठक में शांति समिति पदाधिकारी, सदस्य, व्यावसायी, डाक्टर, पत्रकार एवं प्रतिष्ठित नागरिक बड़ी तादाद में उपस्थित थे । बैठक में उपस्थितों ने उत्सवों के दौरान उपस्थित होनेवाले प्रश्नों और समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इन प्रश्नों और समस्याओं को सुलझाने की अपील प्रशासन से की । इस अवसर पर डीजे की आवाज़ कम रखने, सड़को के गड्ढे पाटने, शहर की साफ-सफाई, अतिक्रमण, यातायात सुचारु करने, त्योंहारों के समय शांति और भाईचारे को अमल में लाने को लेकर चर्चा की गई । संचालन शाम सवाई ने तो आभार प्रदर्शन सहायक पुलिस निरीक्षक एम. वाघमोड़े ने किया।
 

Created On :   27 March 2023 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story