- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पोस्ट कोविड बच्चों को हो रही...
पोस्ट कोविड बच्चों को हो रही पीडियाट्रिक मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम बीमारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना के बाद कई मरीजों को परेशानी आ रही है। कुछ मरीजों को इलाज के दौरान दी गई दवाई, तो कुछ को इंफेक्शन के कारण परेशानी आ रही है। इसी बीच बच्चों में कोविड के 2 से 6 सप्ताह बाद पीडियाट्रिक मल्टी सिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम की बीमारी सामने आई है। यह जानकारी आस्था चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के डॉ. प्रवीण खापेकर ने दी है। डॉ. प्रवीण ने बाताया कि बच्चों में कोविड इंफेक्शन के बाद हाइपर इम्यूनिटी रिस्पॉन्स यानी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत ज्यादा सक्रिय होती है, जिसकी वजह से शरीर में बहुत ज्यादा इन्फ्लेमेशन होता है। इससे शरीर के बहुत से अंगों (मल्टी सिस्टम) में सूजन आती है। इस बीमारी में शरीर के जो मुख्य अंग प्रभावित होते हैं, उसमें पेट एवं आंत, हार्ट, किडनी, फेफड़े, ब्रेन, आंखें एवं त्वचा होती हैं। यह बीमारी अभी नई है, इस पर शोध चल रहा है। यह बीमारी 21 साल तक बच्चों को हो सकती है। ज्यादातर यह 5 से 16 साल तक बच्चों में ज्यादा देखने में आ रही है।
यह है लक्षण
बच्चों के संक्रमित होने के बाद तकरीबन 2 से 6 सप्ताह के बाद बच्चों को अचानक लगातार बुखार आना, आंखें लाल होना, शरीर में दाने आना, गले में गठान या सूजन आना, पेट दर्द, उल्टी, दस्त, सांस तेज चलना, सुस्ती आना ऐसे कोई भी लक्षण आपके बच्चे में दिखते हैं, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। यह बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती है और कुछ ही दिनों में गंभीर रूप ले लेती है। इस बीमारी के इलाज में स्टेरॉयड और इम्युनोग्लोबिन मुख्य दवा है। इसके इस्तेमाल के बाद 95 से 96 प्रतिशत बच्चे ठीक हो जाते हैं। इसके इलाज के लिए कोविड अस्पताल की जरूरत नहीं होती। न ही मरीजों को अलग रखने की जरूरत है।
उदाहरण
छिंदवाड़ा का 8 साल का बच्चा 5 मई कोे गंभीर अवस्था में आस्था चिल्ड्रेन्स अस्पताल रामदासपेठ आया था। भर्ती करते समय बच्चों को लगातार बुखार, पेट दर्द, सांस की गति तेज चलना जैसी समस्याएं थीं। माता-पिता 25 मार्च को कोविड से ग्रसित हुए थे। उस समय बच्चे को 1 दिन के लिए बुखार आया था, लेकिन उन्होंने बच्चे की कोविड जांच नहीं कराई थी। बाद में 27 अप्रैल को बच्चे को दूसरे लक्षण शुरू हुआ। जब उसे अस्पताल में लाया गया, तब उसका हार्ट, किडनी, फेफड़े काम नहीं कर रहे थे। आंत में सूजन आ गई थी।
Created On :   16 May 2021 4:00 PM IST