- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेंशनर्स एसोसिएशन ने धरना-प्रदर्शन...
पेंशनर्स एसोसिएशन ने धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओ.पी. बुधौलिया के निर्देशानुसार पेंशनर्स की १० सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तर पर पेंशनरों का धरना-प्रदर्शन २८ मार्च को आयोजित किया गया। प्रदेश के पेंशनर्स को वर्तमान में १७ प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा है जबकि राज्य के कर्मचारियेां को ३१ प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने के आदेश प्रदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार राज्य के कर्मचारियों को भी मंहगाई भत्ता के ऐरियर का भुगतान नहीं कर रही है केन्द्र के समान नियत तिथि का मंहगाई भत्ता प्रदेश सरकार नकार रही है। पेंशनरों को १४ प्रतिशत डीए मिलना शेष है सरकार पेंशनरों के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। प्रदेश में ५०००० से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर बन गए। नौकरी की तब भी नहीं मिला बढे हुए मंहगाई भत्ते का फायदा। मध्य प्रदेश में जुलाई २०१९ के बाद से नौकरी करते ५०००० से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी को अक्टूबर २०२१ से ०१ मार्च २०२२ को बढाए गए मंहगाई भत्ते का फायदा नहीं मिला जिसके कारण उन्हें रिटायरमेंट पर ग्रेच्यूटी, अवकाश, नगदीकरण पर ढाई लाख से तीन लाख तक का नुकसान हुआ। हर महीने मिलने वाली पेंशन में भी १५०० से ५०० रूपए का नुकसान हो रहा है और सरकार ने लगभग ३ हजार करोड बचा लिये जिसके कारण पेंशनर्स आक्रोशित है। इसके अलावा अन्य मांगे भी शामिल हैं। पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोरी प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले पेंशनरों ने जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर अपना ज्ञापन सैकडों पेंशनरों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय पेंशनरों के अलावा अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिला पन्ना के अध्यक्ष एवं अपाक्स अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, संयुक्त मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पराज ङ्क्षसंह, शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा कमलेश त्रिपाठी, लिपिक संघ अध्यक्ष आर.डी.चौरसिया, एलआईसी जिला पन्ना एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ से संबधित श्री मिश्रा, संयुक्त मोर्चा के महामंत्री राजकिशोर शर्मा, गंगा प्रसाद खरे, कोषाध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन जगदीश प्रसाद खरे, पी.एन.खरे, एस.बी. खरे, सचिव पेंशनर एसोसिएशन डॉ् रामनिवास शर्मा सहित अन्य पेंशनर व अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
Created On :   29 March 2022 1:36 PM IST