पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Pensioners Association submitted a memorandum regarding their pending demands
पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पन्ना पेंशनर्स एसोसिएशन ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन पन्ना द्वारा प्रांतीय आव्हान पर लम्बित मांगों के निराकरण न होने के कारण मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को कलेक्टर पन्ना के माध्यम से अपर कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा गया। लंबित मांगों का यदि निराकरण नहीं किया जाता है तो आगे आंदोलन करने के लिए संघ को विवश होना पड़ेगा। सौंपे गए ज्ञापन में पेन्शनर्स को भी कर्मचारियों की भांति 31 प्रतिशत महंगाई राहत की घोषणा तत्काल की जावे, छठे वेतनमान का 32 माह का और सातवे वेतनमान का 27 माह का लंबित  एरियर तत्काल भुगतान किया जावे। पेंशनर को 1000 प्रति माह  चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जावे, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम धारा 49 बिलोपित की जावे जैसी मांगे शामिल हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में मुरारी लाल थापक अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला पन्ना, स्वामी प्रसाद  जडिया, गणेश प्रसाद जडिया, प्रदीप मिश्रा, मोहम्मद अहमद, अक्कन, जानकी प्रसाद साहू, बी.पी. जडिया, एस.पी. गंगेले, भगवानदास सोनी, राजेंद्र कुमार रैकवार, प्रमोद पाठक, राम गोपाल तिवारी, देवी दीक्षित, राकेश जैन, अश्वनी पाण्डेय, ए.बी. प्यासी, भगवत नायक, नरेंद्र कुमार जैन, प्रमोद शर्मा, तिलक चंद शर्मा, यशवंत कुमार शर्मा, रमन प्रकाश श्रीवास्तव, देव प्रकाश रैकवार, किशोर कुमार गुप्ता, आर.डी. शुक्ला, राम किशोर तिवारी, दिनेश कुमार पाठक, के.पी. रावत, संतोष कुमार मिश्रा, एल.के. बाजपेई, पी.एस. ठाकुर आदि पेंशनर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

Created On :   16 March 2022 12:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story