त्योहारी खरीदी करने उमड़े लोग -अब शनिवार को भी नहीं रहेगा विराम

People gathered to buy festival - now there will be no break on Saturday
त्योहारी खरीदी करने उमड़े लोग -अब शनिवार को भी नहीं रहेगा विराम
त्योहारी खरीदी करने उमड़े लोग -अब शनिवार को भी नहीं रहेगा विराम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जैसे ही बाजार और दुकानें खुलीं तो त्योहारी खरीददारी करने भीड़ उमड़ पड़ी। राखी की खरीददारी करने लोग बड़ी संख्या में दुकानों तक पहुँचे, जिससे बाजारों की रौनक एक बार फिर लौट आई। यह जरूर है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, इसके बाद भी लोग नियम तोड़कर भीड़ लगा रहे थे। कई लोग बिना मास्क के ही घूम रहे थे। दोपहर तक बाजारों में स्थिति ऐसी थी कि पैर रखने तक कि जगह नहीं थी, कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी। अपरान्ह 3 बजे के बाद जब बारिश शुरू हुई तो भीड़ कुछ कम हुई और शाम साढ़े 7 बजे के बाद बाजार बंद हो गये। 
कोरोना वायरस का संक्रमण शहर में जिस तेजी से फैल रहा है उसकी रफ्तार कम करने दो दिन का लॉकडाउन लगाया गया था।  दुकानें बंद रहीं और लोग भी घरों में ही रहे। लेकिन सोमवार को संक्रमण के डर को भूलकर लोग खरीदी करने उमड़ पड़े। बाजारों में कई जगह जाम की स्थिति बन गई थी।  बाजारों और दुकानों में इतनी ज्यादा भीड़ थी  कि वहाँ खड़े होने की जगह नहीं बची थी। वहीं बड़ा फुहारा, अंधेरदेव, निवाडग़ंज, मिलौनीगंज, गोरखपुर, गढ़ा जैसे कई क्षेत्र ऐसे रहे जहाँ दोपहर में वाहनों की कतारें लगी रहीं। काफी देर तक लोग जाम में फँसे रहे। 
अब शनिवार को भी  नहीं रहेगा विराम
इस बार भले ही शुक्रवार की शाम से 58 घंटे का विराम रखा गया था, लेकिन आने वाले शनिवार को अब लॉकडाउन नहीं रहेगा। जरूरत के अनुसार रविवार को विराम के आदेश जारी किये जाएँगे। वहीं मंगलवार से एक बार फिर सामान्य दिनों की तरह बाजार और दुकानें खुलेंगी। यह जरूर है कि शाम साढ़े 7 बजे बाजार और दुकानें बंद हो जायेंगी। रात 8 बजे से सुबह के 5 बजे तक कफ्र्यू जारी रहेगा।
कोरोना वायरस के मरीज अब शहर और आसपास के क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में सावधानी रखना जरूरी है। कलेक्टर भरत यादव का कहना है कि अब लॉकडाउन नहीं लगाया जायेगा इसलिये सतर्कता की ज्यादा जरूरत है। आने वाले समय में रात्रिकालीन कफ्र्यू समाप्त हो जायेगा। लोगों को अब ज्यादा ध्यान देना होगा। मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाये रखने और एहतियात बरतने के लिये लोगों को टोकना होगा।
 

Created On :   4 Aug 2020 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story