तिरंगा यात्रा पर सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने किया पथराव

तिरंगा यात्रा पर सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने किया पथराव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां रविवार को  तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी तभी सीएए का विरोध कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा यात्रा में शामिल  लोगों पर पथराव कर दिया। बीच बचाव के बावजूद दोनों पक्ष एक दूसरे  के ऊपर पम्थर सन्नाते रहे और यह सिलसिला करीब 45 मिनट तक चला उपद्रयिों ने जमकर पत्थरबाजी की । इस पत्थरबाजी को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने अश्रु गैस छोड़कर भीड़ को काबू में किया। मामला आगे न बढऩे पाए इसक ो ध्यान में रखते हुए  मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । पूरे घटना चक्र पर एसपी स्वत: निगरानी रखे हुए थे । कलेक्टर भरत यादव के अनुसार स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण कर ली गई थी । घटना के कुछ ही देर बाद जनजीवन सामान्य हो गया था । सुरक्षा के तौर पर पुलिस-प्रशासन ने अपनी मुश्तेदी बना रखी ।
गौरतलब है कि रविवार को दोपहर यहां यहां सीएए के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली जा रहा थी। यह यात्रा आधारताल से प्रारंभ होकर रद्दी चौकी तक जाना थी। यात्रा प्रारंभ होने के थोड़ी देर बाद ही रास्ते में सीएए का विरोध करने वाले भी वहां पहुंच गए और देखते ही देखते मामला बिगड़ गया । नारेबाजी के साथ ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।  देखते ही देखते तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव होने लगा घटना घटित होते ही तिरंगा यात्रा को रोक दिया गया। 
 

Created On :   27 Jan 2020 7:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story