रैपुरा एआरओ केन्द्र में नाम निर्देशन भरे जाने में कम पहुंच रहे लोग

People reaching less in filling nominations in Raipura ARO center
रैपुरा एआरओ केन्द्र में नाम निर्देशन भरे जाने में कम पहुंच रहे लोग
पन्ना रैपुरा एआरओ केन्द्र में नाम निर्देशन भरे जाने में कम पहुंच रहे लोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा सामुदायिक भवन के एआरओ केंद्र में सरपंच पद एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन फार्म जमा करने वाले उम्मीदवारों की भीड़ कम देखी गई। वहीं एआरओ केंद्र से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया गया कि रैपुरा एआरओ केंद्र में सरपंच पद के लिए 14 फॉर्म एवं पंच पद के लिए 11 फॉर्म विक्रय किए गए हैं। जिसमें रैपुरा सरपंच पद के लिए एक फॉर्म एवं पंच पद के लिए 7 फॉर्म विक्रय किए गए हैं वहीं सरपंच पद व पंच पद नामांकन फॉर्म को लेकर लोगों में उत्सुकता कम देखी जा रही है। इसके अलावा अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने नामांकन जमा नहीं किए हैं। 

Created On :   4 Jun 2022 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story