छग से लापता विक्षिप्त युवक को चोर समझ लोगों ने घेरा, पुलिस ने छुड़ाकर परिजनों के किया सुपुर्द

People surrounded the deranged youth missing from Chhag as a thief, the police rescued him
छग से लापता विक्षिप्त युवक को चोर समझ लोगों ने घेरा, पुलिस ने छुड़ाकर परिजनों के किया सुपुर्द
जैतपुर पुलिस के मानवीय पहल की छग तक हो रही सराहना छग से लापता विक्षिप्त युवक को चोर समझ लोगों ने घेरा, पुलिस ने छुड़ाकर परिजनों के किया सुपुर्द

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले के जैतपुर पुलिस के मानवतापूर्ण कार्य की सराहना छत्तीसगढ़ तक हो रही है। दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से लापता विक्षिप्त युवक कुछ दिनों से जिले के जैतपुर क्षेत्र में घूम रहा था, जिसे लोगों ने बच्चा चोर समझ कर घेर लिया। इससे पहले कि कोई अप्रिय घटना हो मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुच लोगों के चंगुल से विक्षिप्त को छुड़ाया। पड़ताल किया तो पता लगा कि यह तो छत्तीसगढ़ जिला कोरिया से लापता हुआ युवक है। जिसे पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया। छत्तीसगढ़ जिला कोरिया के ग्राम बुढ़ार थाना पटना से कई दिनों से लापता युवक ग्राम रसमोहनी के पेट्रोल पंप के पास घूमता फिरता मिला। जिसकी सूचना के बाद जैतपुर थाना प्रभारी डीएस पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त लगा। पुलिस के पूछने पर युवक  ने अपना नाम लाल प्रताप 18 वर्ष पिता विष्णु बताया। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के थानों से संपर्क किया तो पता चला कि कोरिया से युवक लापता था। परिजनों से संपर्क पर सूचना दी गई। थाना जैतपुर आकर युवक को परिजन ले गए। बेटे के मिलने पर उसकी मां व परिजन काफी खुश थे। उन्होंने अपने पुत्र के मिलने पर जैतपुर पुलिस को धन्यवाद दिया। मामले में जैतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि ये तो उनकी ड्यूटी है।
 

Created On :   19 Sept 2022 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story