- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जनता सड़क पर कचरा फेंके और निगम साफ...
जनता सड़क पर कचरा फेंके और निगम साफ कराए, यह तो सरासर गलत है
शहर में संक्रामक बीमारियाँ फैलने के मामले पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में फैल रहीं संक्रामक बीमारियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान कुछ फोटोग्राफ्स पेश करके बताया गया कि कचरे के मामले में स्थिति काफी भयावह है। जगह-जगह डस्टबिन लगे होने के बाद भी लोग खुले में ही कचरा फेंकते हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने कहा- च्शहर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी अकेली सरकार या नगर निगम की नहीं है। जनता खुले में कचरा फेंकती जाए और वह यह उम्मीद करे कि निगम उसकी सफाई कराए, यह तो सरासर गलत है।ज् इस मत के साथ युगलपीठ ने शहर की मौजूदा स्थिति के बारे में ताजा स्थिति पेश करने के निर्देश देकर अगली सुनवाई 24 अगस्त को निर्धारित की है। युगलपीठ ने यह निर्देश सौरभ शर्मा की ओर से वर्ष 2018 में दायर जनहित याचिका पर दिए। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी, राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा और नगर निगम की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ शर्मा हाजिर हुए।
Created On :   7 Aug 2020 2:13 PM IST