झुंड के लास्ट सीन की शूटिंग के लिए बिग बी का इंतजार करते रहे लोग, अब पता चला हो गया पैकअप

People waiting for Big B to shoot last scene of film Jhund
झुंड के लास्ट सीन की शूटिंग के लिए बिग बी का इंतजार करते रहे लोग, अब पता चला हो गया पैकअप
झुंड के लास्ट सीन की शूटिंग के लिए बिग बी का इंतजार करते रहे लोग, अब पता चला हो गया पैकअप

डिजिटल डेस्क, नागपुर। फिल्म ‘झुंड’ के लास्ट सीन जीत की रैली की शूटिंग में बीग बी का इंतजार कर रहे कुछ लोगों ने जब सेट को हटाते देखा, तो सेट हटानेवालों से वजह पूछ बैठे, लोगों ने अपने अंजाद में पूछा, अरे भाई सेट क्यों निकाल रहे हो, अभी तो शूटिंग बाकी है। हम तो बिग बी का इंतजार कर रहे हैं। इसका जवाब तो उन्हें नहीं मिला, लेकिन शूटिंग में हिस्सा लेने वाले मोहन नगर के एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उसे घर से बुलाकर ले जाया गया था और रैली की शूटिंग पूरी कर ली गई। यह बात सुनकर बीग के प्रशंसकों में मायूसी छा गई और उन्होंने कहा कि अब हमें बिग बी को देखने का मौका नहीं मिलेगा।

Created On :   10 May 2019 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story