आवारा कुत्तों को गोंद ले सकेंगे लोग- राज्य सरकार शुरू करेगी योजना

People will be able to take glue to stray dogs - the state government will start a scheme
आवारा कुत्तों को गोंद ले सकेंगे लोग- राज्य सरकार शुरू करेगी योजना
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आवारा कुत्तों को गोंद ले सकेंगे लोग- राज्य सरकार शुरू करेगी योजना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शहरों में आवारा कुत्तों पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार उनके गोंद देने की योजना शुरू करेगी। इस योजना के तहत इच्छुक लोग कुत्तों को गोंद ले सकेंगे। इससे जुड़े नियम बनाने के लिए एक समिति बनाई जाएगी। शहरों में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पशुसंवर्धन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बाबत बनाई जाने वाली समिति में आवारा पशुओं के लिए काम करने वाली समाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा। चर्चा में शामिल हुए प्रहार संगठन के विधायक बच्चू कड़ू ने आवारा कुत्तों की समस्या हल करने के लिए उन्हें अजब सुझाव दे डाला। कडू ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या का बेहद आसान हल है। इन कुत्तों को असम भेज दिया जाना चाहिए। समिति बनाने की जगह किसी शहर में प्रयोग के तौर पर मेरे सुझाव को लागू करके देखना चाहिए। कडू ने कहा कि असम में कुत्ते 8-9 हजार रुपए में खरीदे बेचे जाते है। गुवाहाटी जाने पर पता चला कि जिस तरह हमारे यहां बकरी का मांस खाया जाता है उसी तरह असम में कुत्तों का मांस खाया जाता है। इसलिए वहां से व्यापारियों को बुलाकर कुत्ते उन्हें दे देना चाहिए एक दिन में समस्या का हल निकल जाएगा। असम सरकार के बातचीत की जरूरत है यह एक व्यवसाय हो जाएगा। एक बार में ही समस्या हल हो जाएगी। चर्चा में शामिल हुए भाजपा के अतुल भातखलकर, शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रताप सरनाईक आदि सदस्यों ने शहरों में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या पर सरकार का ध्यान खींचा और बच्चों पर हुए हमलों का हवाला देते हुए इसका हल निकालने की मांग की। 
 

Created On :   3 March 2023 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story