मतदाता सूची में संशोधन सुझाने की अवधि बढ़ी, 3 जुलाई तक दे सकेंगे आपत्ति व सुझाव 

Period for suggesting amendments in the voter list extended
मतदाता सूची में संशोधन सुझाने की अवधि बढ़ी, 3 जुलाई तक दे सकेंगे आपत्ति व सुझाव 
मोबाइल से एप से खोज सकेंगे नाम  मतदाता सूची में संशोधन सुझाने की अवधि बढ़ी, 3 जुलाई तक दे सकेंगे आपत्ति व सुझाव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर, अमरावती, अकोला और नाशिक समेत 14 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए प्रकाशित प्रभागवार मतदाता सूची पर वोटर अब 3 जुलाई तक आपत्ति और सुझाव दाखिल कर सकेंगे। राज्य चुनाव आयोग ने आपत्ति और सुझाव दाखिल करने की 1 जुलाई की अवधि को दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। नागपुर, अकोला, अमरावती, नाशिक, मुंबई, ठाणे, नई मुंबई, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, वसई- विरार, पुणे, पिंपरी- चिंचवड, सोलापुर और कोल्हापुर मनपा के चुनाव के लिए प्रभागवार मतदाता सूची संबंधित मनपा की वेबसाइट और ट्रू- वोटर मोबाइल एप पर प्रकाशित की गई है। 

मतदाता महानगर पालिका कार्यालय अथवा उसके द्वारा प्राधिकृत किए गए स्थल और ट्रू-वोटर मोबाइल एप प्रारूप मतदाता सूची में अपने नाम को खोज सकेंगे। इसके साथ ही नाम में गलती होने पर ट्रू- वोटर मोबाइल एप पर आपत्ति और सुझाव दाखिल कर सकेंगे। मतदाताओं को ट्रू- वोटर एप के वोटर लिस्ट सर्च मेनू में जाकर नाम और मोबाइल नबंर पंजीकृत करना होगा। प्रारूप मतदाता सूची के बारे में आपत्ति दर्ज कराने के लिए वोटर लिस्ट ऑब्जेक्शन क्लिक करके वोटर लिस्ट इलेक्शन प्रोग्राम 2022 में जाने के बाद उचित विकल्प का चयन करके आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। 

 

Created On :   29 Jun 2022 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story