'फर्जी डिग्री वाला व्यक्ति राज्य का शिक्षा मंत्री कैसे?'

person with fake degree become a education minister of the state?
'फर्जी डिग्री वाला व्यक्ति राज्य का शिक्षा मंत्री कैसे?'
'फर्जी डिग्री वाला व्यक्ति राज्य का शिक्षा मंत्री कैसे?'

डिजिटल डस्क, पुणे। सोमवार को पुणे जिला शिक्षा मंडल के बाबुरावजी घोलप पुरस्कार समारोह में राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक अजित पवार ने सोमवार को शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर हमला करते हुए कहा कि फर्जी डिग्री वाला व्यक्ति राज्य का शिक्षा मंत्री कैसे बन सकता है? समारोह में पवार प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस समय मुंबई यूनिवर्सिटी के नतीजे घोषित होने में हो रही देरी को लेकर उन्होंने तावड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि रिजल्ट घोषित होने में हो रही देरी के लिए केवल उपकुलपति नहीं बल्कि शिक्षा मंत्री पूरी तरह से जिम्मेदार है। सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। फर्जी डिग्री वाला व्यक्ति राज्य का शिक्षा मंत्री कैसे बन सकता है यह सवाल है।

सरकार का महज फुटबॉल पर ध्यान

पवार ने सरकार के फुटबॉल संबंधी कार्यक्रम को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि एक ओर स्मार्ट सिटी की बातें की जा रही है वहीं दूसरी ओर डेंग्यू और स्वाईन फ्लू के कारण कई नागरिकों की जानें जा रही हैं। लेकिन सरकार का केवल फुटबॉल पर ध्यान लगा हुआ है। नाशिक में ऑक्सिजन की कमी होने के कारण बच्चों की मृत्यु, आश्रम स्कूलों में लड़कियों का लैंगिक शोषण यह दुर्भाग्यपूर्ण है। 

Created On :   18 Sept 2017 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story