बीएमसी में सीटे बढ़ाए जाने के खिलाफ याचिका खारिज , भाजपा नगरसेवकों ने की थी दायर

Petition against increase of seats in BMC dismissed, BJP corporators filed
बीएमसी में सीटे बढ़ाए जाने के खिलाफ याचिका खारिज , भाजपा नगरसेवकों ने की थी दायर
हाईकोर्ट बीएमसी में सीटे बढ़ाए जाने के खिलाफ याचिका खारिज , भाजपा नगरसेवकों ने की थी दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को मुंबई महानगर पालिका की सीटे बढाए जाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी अध्यादेश के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। पिछले दिनों मुंबई मनपा की सीटे 227 से बढाकर 236 करने का फैसला किया गया था। जिसके खिलाफ भाजपा नगरसेवक अभिजीत सावंत व राजश्री शिरवडकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में दावा किया गया था कि सीटो की संख्या बढाने को लेकर सरकार ने साल 2011 के जनगणना के आकडों पर विचार किया है। साल 2022 में सीटों की संख्या बढाने के संबंध में अध्यादेश जारी करते समय जनगणना के इतने पुराने आकड़ों पर विचार करना उचित नहीं है। सोमवार को मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायमूर्ति एए सैय्यद व न्यायमूर्ति अभय आहूजा की खंडपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया।  
 

Created On :   18 Jan 2022 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story