मुंबई एयरपोर्ट में लगे साइन बोर्ड देवनागरी में लिखे जाने की मांग को लेकर दायर हुई याचिका

Petition filed for demand of writing in Devanagari on the sign board at Mumbai airport
मुंबई एयरपोर्ट में लगे साइन बोर्ड देवनागरी में लिखे जाने की मांग को लेकर दायर हुई याचिका
हाईकोर्ट मुंबई एयरपोर्ट में लगे साइन बोर्ड देवनागरी में लिखे जाने की मांग को लेकर दायर हुई याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एयरपोर्ट जैसे सर्वाजनिक स्थलों में लगे साइन बोर्ड अंग्रेजी के अलावा  देवनागरी  में भी लिखे जाए। इस तरह की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। गुजारती विचारमंच नामक ट्रस्ट की ओर से यह याचिका दायर की गई है। याचिका में मुख्य रुप से केंद्रीय गृहमंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से साल 2008 में जारी किए गए दो परिपत्रों को लागू करने का निर्देश देने की मांग की गई है। परिपत्र में हिंदी व दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं का इस्तेमाल सार्वजनिक स्थलों में लगाए जानेवाले साइनबोई व बैनर में अंग्रेजी के समान करने के लिए कहा गया है। सोमवार को यह याचिका कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एसवी गंगापुरवाला व न्यायमूर्ति संदीप मारने की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता अपनी प्रमाणिकता को साबित करने के लिए पहले कोर्ट मं  एक लाख रुपए जमा करें। फिर उसकी याचिका पर सुनवाई की जाएगी। याचिका में दावा किया गया है कि सरकार के प्राधिकरण केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय,राजभाषा विभाग की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जानेवाले साइनबोर्ड हिंदी व क्षेत्रीय भाषा के इस्तेमाल को लागू नहीं किया जा रहा है। याचिकाकर्ता ने इस बारे में प्राधिकरणों को परिपत्र का स्मरण करने के लिए पत्र भी लिखा है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता सिर्फ इतना चाहते है कि क्षेत्रीय भाषाओं को पहचान मिले। याचिका में कहा गया है कि मुंबई एयरपोर्ट में अंग्रेजी में प्रमुखता से साइनबोर्ड लगाना यहां के लोगों पर अंग्रेजी को थोपने जैसा है। याचिका में कहा गया है कि भाषा एक भावनात्मक मुद्दा है। यह राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। याचिका के अनुसार अंग्रेजे में साइन बोर्ड लिखे होने के कारण ऐसे नागरिकों को काफी दिक्कत आती है। इसलिए देवनागरी सहित मराठी भाषा में साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया जाए।
 

Created On :   30 Jan 2023 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story