12 साल पुराने मालेगांव बम धमाके की सुनवाई में तेजी लाने दायर हुई याचिका

Petition filed to expedite hearing of 12-year-old Malegaon bomb blast Case
12 साल पुराने मालेगांव बम धमाके की सुनवाई में तेजी लाने दायर हुई याचिका
12 साल पुराने मालेगांव बम धमाके की सुनवाई में तेजी लाने दायर हुई याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 के मालेगांव बम धमाके के एक पीडित ने इस मामले से जुड़े मुकदमे की सुनवाई में तेजी लाने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। यह आवेदन निसार अहमद बिलाल ने दायर किया है। इस धमाके में बिलाल के बेटे की मौत हो गई थी। आवेदन में कहा गया है कि दस साल पहले इस मामले से जुड़े मुकदमे की शुरुआत हुई थी लेकिन अब तक धमाके के पीड़ित लोग न्याय का इंतजार कर रहे हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट व बांबे हाईकोर्ट ने कई बार निचली अदालत को इस मामले की रोजाना सुनवाई कर मुकदमे की सुनवाई जल्द पूरा करने का निर्देश दे चुकी है। 

आवेदन में कहा गया है कि अभियोजन पक्ष मामले से जुड़े गवाहों को बुलाने में सक्रियता नहीं दिखा रहा है। अभियोजन पक्ष का गवाहों को बुलाने को लेकर कोई आशय भी नजर नहीं आ रहा है। इसलिए अभियोजन पक्ष को गवाहों को समन जारी करने का निर्देश दिया जाए। जिससे मुकदमे की सुनवाई में तेजी लाई जा सके। आवेदन में कहा गया है कि कोरोना के प्रकोप के चलते मुकदमे की सुनवाई में पहले ही सात से आठ महीने की देरी हो चुकी है। आवेदन के मुताबिक अब लॉकडाउन को शिथिल कर दिया गया है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने की छूट दे दी गई है। यात्रा के लिए बस व ट्रेन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए अभियोजन पक्ष को गवाहों को बुलाने का निर्देश दिया जाए।

अब तक इस मामले में 140 गवाहों की गवाही हो चुकी है। 29 सिंतबर 2008 को मालेगांव में हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 101 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर व कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। 
 

Created On :   11 Nov 2020 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story