महापौर के चुनाव पार्षदों से कराने पर पुनर्विचार याचिका दायर

Petition for reconsideration of Mayors election from councilors
महापौर के चुनाव पार्षदों से कराने पर पुनर्विचार याचिका दायर
महापौर के चुनाव पार्षदों से कराने पर पुनर्विचार याचिका दायर

पूर्व में दायर दो जनहित याचिकाएं हाईकोर्ट से हो चुकीं हैं खारिज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महापौर पद का चुनाव पार्षदों द्वारा किए जाने के मामले पर हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है। इस मामले पर हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में दो जनहित याचिकाएं खारिज की थीं। विगत 27 नवम्बर को दिए फैसले पर फिर से विचार करने यह मामला दायर हुआ है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। डॉ. पीजी नाजपाण्डे और डॉ. एमए खान की ओर से दायर इस याचिका में हाईकोर्ट से पूर्व में दिए फैसले पर पुनर्विचार किए जाने की प्रार्थना की गई है। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय पैरवी करेंगे।

Created On :   27 Dec 2019 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story