- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गैंगमैन के लिए काम कर रहे पीजी व...
गैंगमैन के लिए काम कर रहे पीजी व एमबीए पास, 10 वीं पास की है योग्यता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि लेने के बाद भी अनेक युवा अपेक्षाकृत कम शिक्षण-योग्यता वाले पदों पर काम करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। यहां तक कि मजदूर वर्ग क्षेत्र में भी कार्य करने तैयार हैं। रेलवे में हर वर्ष हजारों की संख्या में भर्ती होती है। इस वर्ष मध्य रेल नागपुर मंडल में भी रिक्त पदों पर नियुक्तियां की गई। इसमें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (आरआरसी) से नियुक्तियां की गईं। इसमें अभियांत्रिकी, चिकित्सा, टीआरडी एवं सी एंड डब्ल्यू विभागों में रिक्त पदों को भरा गया है। इस बार नागपुर मंडल में 380 गैंगमैन की भर्ती की गई है, जिसमें 75 प्रतिशत से ज्यादा स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधि वाले युवा शामिल हैं, जबकि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है।
26000 प्रतिमाह वेतन से शुरुआत
गैंगमैन पद के लिए वेतन की शुरुआत 26000 प्रतिमाह होती है। यदि स्नातक या स्नातकोत्तर उपाधि लेकर कोई निजी संस्थाओं में नौकरी के लिए जाता है, तो उसका प्राथमिक वेतन 15000 से शुरू होता है। इसलिए युवा अच्छे वेतन, बेहतर सुविधा और सुरक्षित भविष्य के लिए मजदूर वर्ग का कार्य भी करने को तैयार हो रहे हैं।
आईटी में डिप्लोमा होल्डर यहां है ट्रैकमैन
नाम न छापने की शर्त पर एक ट्रैकमैन ने बताया कि मैं नागपुर मंडल के अजनी में ट्रैकमैन हूं। मैंने इंजीनियरिंग आईटी में डिप्लोमा किया है। मुझे यहां पर 6 साल हो गए हैं। यहां मेरे और भी साथी हैं जो बीए, बीकॉम और बीई कर चुके हैं। यहां गैंगमैन, ट्रैकमैन के पद पर कार्य कर रहे करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
रिक्त पदों से बढ़ता बोझ
नागपुर मंडल सहित रेलवे में लाखों की संख्या में पद खाली है। रोजगार की कमी और महंगाई के कारण उच्च शिक्षित युवा भी गैंगमैन और ट्रैकमैन के पदों पर आ रहे हैं। इनमें 75 प्रतिशत से ज्यादा युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट होते हैं। साथ ही रिक्त पदों के कारण ट्रैकमैन और गैंगमैन पर कार्य का बोझ ज्यादा होता है, जिससे गलतियां भी होती हैं। -देबाशीष भट्टाचार्य, मंडल अध्यक्ष, एनआरएमयू, नागपुर
Created On :   26 Dec 2019 10:12 AM IST