मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी पीजी की सीटें, नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल को भी मिलेगा लाभ

PG seats will increase in medical colleges
मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी पीजी की सीटें, नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल को भी मिलेगा लाभ
चिकित्सा शिक्षामंत्री देशमुख का फैसला मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेगी पीजी की सीटें, नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल को भी मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) डिग्री की सीटे बढ़ाने का फैसला किया गया है जिससे ज्यादा विद्यार्थी क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फैसले के मुताबिक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के दौरान पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री के लिए बढ़ाई गई सीटों पर छात्र दाखिला ले सकेंगे। देशमुख ने बताया कि मुंबई के टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज और नायर चैरिटेबल अस्पताल में डीएम नेफ्रोलॉजी सीटें एक से बढ़ाकर तीन कर दी गई हैं।

यवतमाल के श्री वसंतराव नाईक सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी नए शुरू किए गए एमडी एनेस्थेसियोलॉजी में चार विद्यार्थियों प्रवेश दिया जाएगा। अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमडी जनरल मेडिसिन के लिए 3 की जगह 6 और एमएस (जनरल सर्जरी) के लिए 3 की जगह 5 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। कोल्हापुर के राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज सरकारी मेडिकल कॉलेज में नए शुरू किए गए एमडी माइक्रोबाइलॉजी में 3, एमसी पैथालॉजी में 4, एमडी फार्माकोलॉजी में 3, एमडी रेस्पिरेटरी मेडिसिन में 2 विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इसके अलावा चिकित्सा कॉलेज में पहले से चल रहे एमडी एनेस्थेसियोलॉजी, एमडी ओटोरहिनोलारीनेगोलॉजी, एमडी जनरल मेडिसिन, एमएस जनरल सर्जरी, एमएस ओब्सटेट्रिक्स एंड गाइनाकलॉजी, एम़डी बायोकेमिस्ट्री और एमएस ऑप्थोलमालॉजी जैसे सात पाठ्यक्रमों में क्रमश: 4, 3, 9, 3, 3, 4 और 2 अतिरिक्त विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। 

नागपुर के इंदिरा गांधी मेडिकल में भी बढ़ी सीट 

नागपुर के इंदिरागांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमडी रेडियो-डायग्नोसिस की सीटें 5 से बढ़ाकर 6 और एमडी पेडुआट्रिक्स विषय की सीट 4 से बढ़ाकर 6 कर दी गई है। लातूर के विलासराव देशमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमडी डर्माटोलॉजी, वेनरियोलॉजी और लेप्रसी के लिए डिग्री कोर्ट शुरू करने का फैसला किया गया है जिसमें तीन विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इसके अलावा पुणे के बेजी मेडिकल कॉलेज में एमडी इमरजेंसी मेडिसिन का पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके लिए तीन सीटें उपलब्ध होंगी। 

 

Created On :   22 Jan 2022 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story