जबलपुर: वर्ष 2021 के दीवार एवं टेबिल कैलेण्डरों के लिये छायाचित्र आमंत्रित

Jabalpur: Photograph invited for wall and table calendars of year 2021
जबलपुर: वर्ष 2021 के दीवार एवं टेबिल कैलेण्डरों के लिये छायाचित्र आमंत्रित
जबलपुर: वर्ष 2021 के दीवार एवं टेबिल कैलेण्डरों के लिये छायाचित्र आमंत्रित

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बिजली कंपनियों के वर्ष 2021 के दीवार एवं टेबिल कैलेण्डरों के मुद्रण का कार्य मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। बिजली कंपनी के अधिकारियों, कर्मचारियों से उनके पूर्णतया मौलिक उच्च गुणवत्तापूर्ण छायाचित्र, जो कि पूर्व में कहीं प्रकाशित न हुए हों, आमंत्रित किए गए हैं। दीवार कैलेण्डर के लिये छायाचित्रों की थीम Photo Related to Departmental Establishment एवं टेबल कैलेण्डर के लिये थीम Natural Scenery हैं। अपने छायाचित्र कल्याण अधिकारी, सेमी परमानेंट ब्लाक नं. 4, भूतल, रामपुर, जबलपुर कार्यालय में 30 सितम्बर 2020 तक आवश्यक रूप से भेजे। इसके बाद प्राप्त होने वाले छायाचित्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रेषितकर्ता अधिकारी/कर्मचारी (छायाकार) का पूरा नाम, पदनाम, उम्र, लिंग, कार्यालय का पता, घर का पता, संपर्क नंबर आदि पूर्ण विवरण प्रेषित करें।

Created On :   27 Aug 2020 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story