नल जल प्रदाय योजनाओं का किया गया भौतिक सत्यापन

Physical verification of tap water supply schemes done
नल जल प्रदाय योजनाओं का किया गया भौतिक सत्यापन
पन्ना नल जल प्रदाय योजनाओं का किया गया भौतिक सत्यापन

  डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले में जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल.जल प्रदाय योजनाओं का भौतिक सत्यापन कार्य करवाया गया है। पन्ना विकासखण्ड के ग्राम बमुरहिया, फुलदरी, बड़ेरा, पटी, नैगुवां चौबियान, बहेरा और कुलुआ में कार्यपालन यंत्री गौरव सराफ  के निर्देशन में घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्धता का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल कर के बारे में समझाइश भी दी गई।

Created On :   18 Jan 2022 12:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story