जागृति युवा मंच समिति द्वारा पीएलए कार्यक्रम का आयोजन

PLA program organized by Jagriti Yuva Manch Committee
जागृति युवा मंच समिति द्वारा पीएलए कार्यक्रम का आयोजन
पन्ना जागृति युवा मंच समिति द्वारा पीएलए कार्यक्रम का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी आर.एस. पाण्डेय के दिशा-निर्देशन व संस्था जागृति युवा मंच समिति पन्ना के आयोजन में आज दिनांक 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम पिपरिया खुर्द के बजरंग धाम में पीएलए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बैठकों के क्रियान्वयन पर समुदाय के साथ साझा समझ पर  चर्चा की गई। वहीं बैठक में संख्या 1 से लेकर के बैठक संख्या 20 तक के आयोजन में फील्ड स्तर पर हुए बदलाव पर चर्चा हुई और विकासखंड समन्वयक प्रहलाद लोधी ने लोगो को कोरोना का टीका संपूर्ण करवाने हेतु संकल्प लिया गया। वही कार्यक्रम के आयोजन बैठक की अध्यक्षता ग्राम के जिम्मेदार नत्थू लाल लोधी के द्वारा की गई। इस दौरान आशा पर्यवेक्षक श्रीमती लक्ष्मी लोधी, आशा कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री लोधी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निर्मला लोधी, सहायिका श्रीमती चंदा लोधी, श्रीमती दुर्गा राय, श्रीमती सरोज लोधी, आशा कार्यकर्ता इटौरा, श्रीमती राधा लोधी सेहत सखी बेबी लोधी व विकासखंड समन्वयक जागृति युवा मंच समिति रोहणी विश्वकर्मा, विकासखंड समन्वयक प्रहलाद लोधी उपस्थित रहे।

Created On :   19 Jan 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story