- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अंकुर अभियान के तहत किया गया...
अंकुर अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विगत दिवस शहर के वैष्णव माता प्रायवेट आई.टी.आई एवं विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शासन द्वारा चलाये जा रहे अंकुर अभियान के अंतर्गत वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई एवं वैष्णव माता विधि महाविद्यालय पन्ना के छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ के द्वारा आईटीआई महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सागर से आईटीआई परीक्षा पर्यवेक्षक अजय कुमार खरे द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। संस्था के संचालक अंकुर त्रिवेदी द्वारा पर्यावरण के सुरक्षा के लिये वृक्षों की उपयोगियता एवं महत्व के बारे में बतलाते हुये कहा की वृक्ष मानव जीवन के सच्चे मित्र है इनकी सुरक्षा हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर वैष्णव माता शिक्षा समिति के सदस्य रामलखन त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रकाश खरे, मनोज गौर, राजकुमार सेन, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नीतिका डनायक, भाग्यश्री बुंदेला, नेहा सेन, श्रीमती रिचा तिवारी, सोनाली सिंह चौहान, वर्षा सिंह, शिभा सिंह, साधना साहू, श्रीमती रामश्री कुशवाहा, अमन दुबे, अनुष्क खरे, दिव्यांशु सोनी, दीपक वर्मन, रेखा, शांति एवं रवि उपस्थित रहे।
Created On :   6 Aug 2022 2:42 PM IST