वन विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन पन्ना में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

Plantation program completed in Police Line Panna with the help of Forest Department
वन विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन पन्ना में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
 पन्ना वन विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन पन्ना में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। वन विभाग द्वारा पुलिस लाइन पन्ना में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सतानंद गौतम, पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना, डीएफओ गौरव शर्मा की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्रीमती मीना राजे के द्वारा सभी को वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया तथा श्रीमती मीना पाण्डेय ने वृक्षों का मनुष्य एवं अन्य प्राणियों के जीवन में महत्व बताया। सतानंद गौतम ने सम्पूर्ण मनुष्य जीवन में वनों की उपयोगिता, पर्यावरण को बेहतर बनानेए वर्षा करने में वनों के महत्व के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा वृक्ष लगाए गए एवं वृक्ष के महत्व के बारे में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यंत उपयोगी है। वृक्ष से हमें ना केवल ऑक्सीजन मिलती है बल्कि पेड़ हमें औषधि के रूप में कई प्रकार की बीमारियों में उपयोगी है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती देविका सिंह बघेल, रेंजर अभिषेक दुबे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ , पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारी, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। वृक्षारोपण कार्यकम में लगभग 300 वृक्ष पुलिस लाइन में लगाए गए। पुलिस लाइन के बच्चो ने भी वृक्षारोपण में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

Created On :   31 Aug 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story