प्लाज्मा डोनर ने कहा, ये जिंदगी कर्जदार रहेगी उस मेडिकल टीम की जिसने कदम-कदम पर सँभाला,  अब बारी हमारी

Plasma Donor said, this life will be indebted to the medical team who took care of the steps
प्लाज्मा डोनर ने कहा, ये जिंदगी कर्जदार रहेगी उस मेडिकल टीम की जिसने कदम-कदम पर सँभाला,  अब बारी हमारी
प्लाज्मा डोनर ने कहा, ये जिंदगी कर्जदार रहेगी उस मेडिकल टीम की जिसने कदम-कदम पर सँभाला,  अब बारी हमारी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज में रविवार को वहाँ का पहला प्लाज्मा डोनेट हुआ। 3 जून को संक्रमित पाए गए प्रेमसागर चौकी घमापुर निवासी 42 वर्षीय बलराज सोनकर के लिए यह अवसर इसलिए भी खास रहा क्योंिक रविवार को ही उनका जन्मदिन भी रहा। प्लास्मा डोनेट करने के पहले उन्होंने ऐसा  कुछ कहा, ये जिंदगी मेडीकल टीम की कर्जजार है, आज जरुरत है कि इस टीम का हिस्सा बनकर संक्रमण के खिलाफ जंग छेडी जाए।  16 जुलाई को डिस्चार्ज हुए बलराज ने रविवार को अपने जन्मदिन पर प्लाज्मा डोनेट कर किसी कोरोना संक्रमित का जीवन बचाने में अपना अहम योगदान दिया। मेडिकल कॉलेज में चार दिन पहले से कोरोना संक्रमण के गंभीर मरीजों को जल्द स्वस्थ करने के लिए पूर्व में स्वस्थ हुए लोगों के ब्लड से प्लाज्मा (एंटी बॉडी) निकलाने की शुरूआत की गई थी। 
जैसा नाम वैसी एंटीबॉडी 
पूर्व में संक्रमित हुए  किसी एक अन्य युवक ने सबसे पहले प्लाज्मा डोनेट करने सहमति दी, लेकिन उनका एंटी बॉडी लेवल काफी कम होने पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। रविवार को घमापुर निवासी बलराज ने इसके लिए अपनी सहमति दी तथा शनिवार को उनका एंटी बॉडी व वायरल लोड टेस्ट हुआ, जिसमें उनका एंटी बॉडी लेवल काफी बेहतर पाया गया। एबी पॉजिटिव वाले उक्त व्यक्ति का प्लाज्मा डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में निकाला गया। इस ब्लड ग्रुप के कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज को यह प्लाज्मा चढ़ाया जाएगा। डॉक्टर्स ने बताया कि 15 दिन बाद फिर उक्त व्यक्ति का प्लाज्मा लिया जाएगा। 
तीन और लोगों ने जताई सहमति 
रविवार को कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों के साथ प्लाज्मा डोनेशन को लेकर डॉक्टर्स की चर्चा हुई। इसमें उन भ्राँतियों को दूर किया गया, जिनमें प्लाज्मा देने से दोबारा संक्रमित होने का खतरा जैसी बातें की जा रही हैं। डॉ. नीरज जैन ने बताया कि तीन और लोगों ने प्लाज्मा देने के लिए सहमति दी है, मंगलवार को उनका एंटी बॉडी टेस्ट किया जाएगा, सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार को उनका प्लाज्मा लिया जाएगा। 


 

Created On :   3 Aug 2020 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story