- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्वच्छता में बाधक है प्लास्टिक...
स्वच्छता में बाधक है प्लास्टिक वेस्ट - समाज से मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा 16 दिसंबर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक एसडी पिंपरिकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वच्छता में सबसे बड़ा बाधक प्लास्टिक है और उसको समाज से मुक्त करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। निदेशालय के निदेशक डॉ. जेएस मिश्र ने निरंतर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े की विस्तृत जानकारी दी।
जगदीश चंद्र बोस क्लब उद्घाटित
शास. मोहनलाल हरगोविन्द दास गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला कॉलेज के वनस्पति शास्त्र एवं सूक्ष्मजीव विभाग में सर जगदीश चंद्र बोस क्लब का उद्घाटन किया गया। प्राचार्य डॉ. अखिलेश अयाची के मार्गदर्शन में विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा दवे के निर्देशन में आयोजित समारोह में प्राध्यापक डॉ. सुलेखा पाठक, डॉ. रजनी निगम, डॉ. विजया श्रीवास्तव कौशल, डॉ. रचना पाण्डे आदि की उपस्थिति रही।
एडमीशन में बढ़े दो दिनों की समय सीमा
एनएसयूआई ने गुरुवार को आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग के नाम पर अतिरिक्त संचालक को ज्ञापन सौंपकर शासकीय व अशासकीय कॉलेजों में एडमीशन की समय सीमा दो दिन बढ़ाए जाने और सभी कॉलेजों के रिक्त पदों को पोर्टल में प्रदर्शित करने की माँग की। इस मौके पर राहुल बघेल, सागर शुक्ला, राहुल रजक, पलास यादव आदि मौजूद थे।
रादुविवि की दूर हों अनियमितताएँ
रादुविवि में व्याप्त अनियमितताओं को दूर करने की माँग करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मूल्यांकन की पारदर्शिता बनाए जाने, मूल्यांकन पॉलिसी को स्पष्ट करने, मॉडल आंसर शीट्स को अपलोड किए जाने की माँग की गई। ज्ञापन में विवि में आरोपित तौर पर हो रहे घोटालों की जाँच कराए जाने की भी माँग की गई। इस मौके पर महानगर मंत्री सर्वम सिंह राठौर, हर्ष गोस्वामी, गौरव शुक्ला, माखन शर्मा, शशांक शर्मा, अमरनाथ मिश्रा आदि मौजूद थे।
Created On :   1 Jan 2021 3:17 PM IST