- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्लेटफॉर्म को बना लिया सैरगाह -...
प्लेटफॉर्म को बना लिया सैरगाह - घूमते पकड़े गए एक सैकड़ा लोग
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रेलवे स्टेशन पर अनधिकृत रूप से घूमने वाले एक सैकड़ा से अधिक लोगों को वाणिज्य विभाग की टीम ने दबोच लिया। इन लोगों से 64 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। जब टीम प्लेटफॉर्म टिकट की जाँच कर रही थी तो भगदड़ की स्थिति बन गई। कई यात्रियों ने पटरी से कूदकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर भागने की कोशिश की, लेकिन घेराबंदी के कारण भाग नहीं पाये।
इस मामले में मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने जानकारी दी है कि पिछले कुछ समय से रेलवे प्लेटफॉम्र्स पर अनधिकृत लोगों के घूमने की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत के बाद सीनियर डीसीएम बसंत शर्मा ने पंकज दुबे के नेतृत्व में आरके डेहरिया, अनिल रावत, राकेश सहाय, एके झा, एमएल देवानी, सतीश तिवारी की टीम को कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद उक्त लोगों की टीम ने आरपीएफ के सहयोग से छापामार शैली में कार्रवाई की। स्टेशन के सभी प्लेटफॉम्र्स तथा श्रीधाम, महानगरी, नागपुर-रीवा, मुंबई मेल, जनता एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस में भी जाँच की गई। इस दौरान 101 लोगों को पकड़ा गया। इनमें से किसी के पास न तो प्लेटफॉर्म टिकट मिली और न यात्रा टिकट मिला।
Created On :   21 Nov 2019 1:42 PM IST