- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ रोकने 50...
रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ रोकने 50 रुपए में प्लेटफार्म टिकट, मध्य रेलवे ने लागू की नई दरें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी की छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग गांवों की ओर लौटते हैं, जिसके चलते ट्रेनों के साथ-साथ यात्रियों को छोड़ने आने वाले लोगों भी बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशनों पर पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य रेलवे ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के कुछ स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि आगामी 15 जून तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी रोड स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए देने होंगे। सुतार ने कहा कि इसके पीछे कमाई करना मकसद नहीं है बल्कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि सिर्फ वे लोग प्लेटफॉर्म टिकट लें जिनके लिए बेहद जरूरी है।
अब तक कोविड संक्रमण के दौरान प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किए जा रहे थे। लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसके लिए पूछताछ कर रहे थे। कई बार लोग अपने बुजुर्ग माता-पिता को ट्रेन में बिठाने आते हैं ऐसे लोगों को प्लेटफॉर्म टिकट जारी किया जाना जरूरी होता है। लेकिन सामान्य लोग प्लेटफॉर्म पर जाकर भीड़भाड़ न करें इसीलिए फैसला किया गया है कि प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत ऊंची रखी जाए। नई दरें 24 फरवरी से लागू हो चुकीं हैं और 15 जून तक लागू रहेंगी।
Created On :   2 March 2021 8:46 PM IST