मरीजों की जान से खिलवाड़ -  सब्जी में फिनॉप्थलीन की गोली मिलाई

Playing with the life of patients - mixed with phenolphthalein in the vegetable
मरीजों की जान से खिलवाड़ -  सब्जी में फिनॉप्थलीन की गोली मिलाई
मरीजों की जान से खिलवाड़ -  सब्जी में फिनॉप्थलीन की गोली मिलाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान से खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है। अज्ञात तत्व ने मरीजों के लिए तैयार की गई सब्जी में फिनॉप्थलीन (बाथरूम में डालने वाली गोली) मिला दी थी। ओमती थाने में शुक्रवार को इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। विक्टोरिया के आहार सलाहकार ओम प्रकाश नामदेव उम्र 56 वर्ष ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को विक्टोरिया अस्पताल की रसोई में सायंकालीन जो सब्जी बनायी गयी उस सब्जी का रतनलाल नागेश हवलदार द्वारा सेवन किये जाने पर उन्हें उल्टियाँ होने लगीं। सब्जी को देखा तो उसमें फिनॉप्थलिन की गंध आ  रही थी, तुरंत सब्जी का सैम्पल लेकर खाद्य निरीक्षक को अवगत कराया गया। यदि यह सब्जी बाँट दी जाती तो गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
शॉर्ट सर्किट से जल गया पूरा घर
 घमापुर, शीतलामाई मंदिर के पीछे की ओर रहने वाले कृष्ण कुमार विनोदिया के मकान में शुक्रवार की दोपहर उस समय आग लग गई, जब पानी गर्म करने वाली इमल्शन रॉड से शॉर्ट सर्किट हुआ और घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने हजारों रुपयों का नुकसान कर दिया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर आग को नियंत्रित किया। फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार के घर में दोपहर 2 बजे के लगभग पानी गर्म किया जा रहा था, उसी समय रॉड के कारण बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। पहले तो लोगों ने आग बुझाने का प्रयास िकया, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए, तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। घटना में एलसीडी, होम थियेटर, पंखा, कूलर, सोफा और पलंग आदि जल गए हैं, जिससे लगभग 1 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है। 
 

Created On :   25 Jan 2020 8:12 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story