- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भूखंड विवाद : रवि, नवनीत राणा सहित...
भूखंड विवाद : रवि, नवनीत राणा सहित अन्य को हाईकोर्ट का नोटिस
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में आनंदराव अडसुल, सुनील भालेराव और जयंत वंजारी द्वारा अमरावती विधायक रवि राणा, सांसद नवनीत राणा और उनके परिजनों के खिलाफ दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने राणा परिवार को शिक्षा संस्थान के नाम पर ली गई जमीन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। मामले में याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने प्रतिवादी राज्य सरकार, रवि राणा, नवनीत राणा व अन्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने एड. कुणाल नलमवार ने पक्ष रखा।
यह है मामला
याचिकाकर्ता के अनुसार राणा एजुकेशन सोसायटी ने 21 सितंबर 2007 को पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू करने के िलए अमरावती जिलाधिकारी के पास 2.39 आर भूखंड देने का आवेदन किया। 16 अपैल 2008 को उन्हें बडनेरा में भूखंड आवंटित कर दिया गया। भूखंड आवंटन की शर्त थी कि संंस्था इसे किसी अन्य काम के लिए उपयोग में नहीं लाएगी, अन्यथा उनका आवंटन रद्द माना जाएगा। याचिकाकर्ता के अनुसार संस्था ने यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज शुरू न करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल का निर्माण शुरू कर दिया। भूखंड का उपयोग बदलने के लिए जरूरी अनुमति भी नहीं ली गई। जिलाधिकारी की जांच समिति में संस्था को भूखंड का उपयोग बदलने की अनुमति नहीं होने की बात निकल कर आई। याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से भूखंड पर बनी मौजूदा इमारत गिरा कर उसके योग्य उपयोग के आदेश जारी करने की प्रार्थना की है। साथ ही संस्था पदाधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी करने की विनती की है।
बूचड़खाने जाने से पहले रिहा कराए गए 8 मवेशी
कामठी में पैदल मार्ग से मवेशियों को बूचड़खाने तक पहुंचाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कामठी के जूना पुलिस थाना अंतर्गत डीबी पथक के किशोर गांजरे और रोशन पाटील सहित पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि कमसरी बाजार मार्ग से भाजीमंडी तक एक युवक मवेशियों को रस्सी से बांधकर पैदल ले जा रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने कादर झंडा मार्ग पर इस युवक को आवाज लगाई। पुलिस को देखते ही वह युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे धरदबोचा। उसने अपना नाम मोहित रामू वासनिक (19) हनुमान मंदिर के समीप खलासी लाइन कामठी निवासी बताया। उसने बताया कि वह यह मवेशी किसी के कहने पर भाजीमंडी स्थित बूचड़खाने ले जा रहा है। पकड़े गए 8 मवेशियों की कीमत 80 हजार रुपए बताई गई है।
Created On :   14 Nov 2019 1:07 PM IST