पीएम आवास: किस्त लेकर भी निर्माण नही करने वालो को नोटिश दे निर्माण के कार्य को गति देते हुए पूर्ण कराएं!

पीएम आवास: किस्त लेकर भी निर्माण नही करने वालो को नोटिश दे निर्माण के कार्य को गति देते हुए पूर्ण कराएं!
पीएम आवास: किस्त लेकर भी निर्माण नही करने वालो को नोटिश दे निर्माण के कार्य को गति देते हुए पूर्ण कराएं!

डिजिटल डेस्क | छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए किए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे हितग्राही जिन्हें किस्ते जारी की गई है और जिनके द्वारा आवास निर्माण का कार्य नही किया गया है, उन्हें नोटिश जारी करे। इसी तरह जो लोग जिले से बाहर चले गए और जिनके द्वारा आवास पूर्ण कराने के लिए ली गई राशि का उपयोग आवास पूर्ण कराने में नहीं किया गया है, उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में नगरपालिका एवं परिषदों में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा में आगे कहा कि आवास निर्माण के कार्य को गति देते हुए पूर्ण कराएं। जो ठेकेदार कार्य नही कर रहे उन्हे नोटिश दे।

नोटिश देने के बाद भी जो कार्य नहीं करते है तो उनके विरूद्ध पैनल्टी लगाते हुए उन्हे ब्लेक लिस्टेड कराएं। जो निर्माण पूरे हो चुके है और जिनका भुगतान लंबित है। राशि उपलब्ध होने पर उनका भुगतान तुरंत करे। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गए की कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया संभव हो तो की जाए, इसके लिए आवश्यक प्रबंध करे। उन्होंने कहा कि ऐजेन्डा बार की जाने वाली समीक्षा में प्रत्येक अधिकारी जानकारी लेकर मौजूद रहे, जो तय ऐजेन्डे के अनुसार जानकारी लेकर नही आएंगे, तो इस आचरण को अनुशासनहीनता मानकर कार्यवाही जाएंगी। सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनो का संतुष्टीपूर्वक समाधान करने पर सीएमओ गढ़ीमलहरा, बिजावर, बकस्वाहा, चंदला को बधाई दी गई।

Created On :   3 July 2021 7:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story