- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा...
एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा करेगें प्रधानमंत्री
डिजिटल डेस्क, पन्ना। तालकटोरा स्टेडिय नईदिल्ली में ०१ अप्रैल को प्रदेश के प्रधानमंत्री तनाव मुक्त परीक्षा हेतु परीक्षा पे चर्चा करेगें। प्रधानमंत्री की परीक्षा पे चर्चा को विभिन्न चैनलों तथा वेबकास्ट के माध्यम से देश भर में सीधा प्रसारण किया जायेगा। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को विद्यालय में पढऩे वाले सभी विद्यार्थियों को प्रसारण विद्यालय में लाइव दिखाया जायेगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी बुलाया गया है। उक्त आशय की जानकारी आज पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य अमर चन्द्र राजपूत ने मीडिया कॢमयो को दी। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम सुबह ११ बजे से लाइव प्रसारित है। प्राचार्य श्री राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के पांचवे संस्करण में वे दुनिया भर के छात्रों शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेगेें। केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा परीक्षा पे चर्चा के पंाचवे संस्करण में हिस्सा लेने को लेकर अपील की गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों से बात करेगें और तनाव से मुक्त होने के उपाय बतायेंगें। प्रेस कान्फ्रेंस में प्राचार्य ने बताया कि ०१ अप्रैल में आयोजित होने वाली परीक्षा पे चर्चा २०२२ से विद्यार्थियों विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों, नगर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षक-शिक्षिकायों और पालकों को लाभान्वित करने के लिये विद्यालय में वृहद स्तर भव्य व्यवस्था की गई है। कक्षा २ से १२वीं तक के सभी बच्चे विद्यालय में आकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेगें। ०६ कक्षों एवं हाल में प्रोजेक्टर, एलईडी और इंटरैक्टिव के माध्यम से बच्चों, शिक्षकों और पालकों को कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था है।
Created On :   30 March 2022 11:36 AM IST